CG में रक्षाबंधन से पहले शिक्षकों को तोहफा! 831 पदों पर भर्ती, वेतन में बढ़ोतरी
कोरबा, छत्तीसगढ़ – रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ी राहत दी है। जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) फंड से 480 अतिथि शिक्षक और 351 भृत्य (चपरासी) पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही मानदेय में ₹1000 तक की बढ़ोतरी की गई है। भर्ती मेरिट आधारित होगी और पिछले सत्र में सेवाएं दे चुके शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
भर्ती का ब्योरा
-
प्राथमिक स्कूल शिक्षक: 243 पद
-
माध्यमिक शिक्षक: 109 पद
-
हाई व हायर सेकंडरी व्याख्याता: 128 पद
-
भृत्य (Peon): 351 पद
बढ़ा मानदेय (Salary Hike 2025)
-
भृत्य: ₹8,500 प्रति माह
-
प्राथमिक शिक्षक: ₹11,000 प्रति माह
-
माध्यमिक शिक्षक: ₹13,000 प्रति माह
-
व्याख्याता: ₹15,000 प्रति माह
(₹500–₹1000 तक की वृद्धि)
शिक्षा के लिए मजबूत कदम
कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि यह निर्णय शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए लिया गया है। साथ ही यह कदम रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: घरेलू कलह को नहीं माना आत्महत्या के लिए उकसावा!
प्राथमिकताएं
-
पिछले वर्ष सेवा दे चुके शिक्षकों को प्राथमिकता
-
DMF फंड से शिक्षकों की अस्थायी लेकिन संस्थागत भर्ती
-
मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन