spot_imgspot_imgspot_img

CG Police Transfer: रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, SI और ASI सहित 77 अधिकारियों का ट्रांसफर

Date:

CG Police Transfer: रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, SI और ASI सहित 77 अधिकारियों का ट्रांसफर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने शनिवार को 77 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। इस ट्रांसफर लिस्ट में 15 सब इंस्पेक्टर (SI) और 62 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) शामिल हैं।

कई वर्षों से जमे अधिकारी हटाए गए
तबादला सूची में शामिल कई अधिकारी ऐसे हैं जो वर्षों से एक ही थाना या यूनिट में पदस्थ थे। अब उन्हें नई जगह पर जिम्मेदारी दी गई है। इससे जहां फील्ड में कार्यरत पुलिस अधिकारियों के बीच निष्पक्षता और संतुलन बना रहेगा, वहीं कार्यशैली में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।

फील्ड एक्सपीरियंस और निष्पक्षता पर जोर
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि यह फेरबदल विभाग में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। नए अधिकारियों को फील्ड का अनुभव मिलेगा, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को नई जगह पर कार्य का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी दक्षता को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में बनेगा एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुर्ग में BCCI को लीज पर मिली जमीन

पुलिसिंग में आएगी नई तेजी
प्रशासन को उम्मीद है कि इन बदलावों के बाद थाना और चौकी स्तर पर कामकाज में और अधिक प्रभावशीलता आएगी। साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल और अधिक सजग और सक्रिय रहेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related