CG News: करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, काम करते वक्त हुआ हादसा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नगर पंचायत बोड़ला से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार दोपहर वार्ड क्रमांक 7 निवासी युवक ताराचंद बंजारे (30) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने घर के पास मिट्टी डालने का काम कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिट्टी का कार्य करते समय अचानक ताराचंद बिजली के एक तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी।
कोलकाता गैंगरेप: कानून की छात्रा से दरिंदगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे लापरवाही या तकनीकी कारणों की भी जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।