CG News: चाचा करा रहा था जबरन शादी, मां की कॉल पर पहुंची पुलिस और बच गई बेटी
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सोंठी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विवाह मंडप में पुलिस पहुंच गई और तीन बाल विवाह को रोक दिया गया। यह कार्रवाई एक जागरूक मां की सूचना के बाद की गई, जिसने अपनी बेटी की जबरन शादी की जानकारी पुलिस को दी थी।
जानकारी के अनुसार, एक बालिग लड़की की शादी उसके चाचा द्वारा एक नाबालिग लड़के से कराई जा रही थी। लड़की की मां को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने थाना प्रभारी बम्हनीडीह भवानी सिंह चौहान को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद पाया कि लड़की बालिग है लेकिन लड़का नाबालिग है। इसके बाद पुलिस ने विवाह रोक दिया और परिजनों को समझाइश दी।
दलाई लामा का उत्तराधिकारी कौन? तिब्बत और चीन में फिर छिड़ा नया विवाद
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि उसी आयोजन में कुल चार विवाह हो रहे थे, जिनमें से तीन वर-वधु नाबालिग थे। सभी बाल विवाह को पुलिस ने मौके पर ही रुकवा दिया।
यह कार्रवाई लड़की की मां की सूझबूझ और समय पर दी गई सूचना के कारण संभव हो पाई, जिससे तीन नाबालिगों की जिंदगी बाल विवाह से बच गई।