CG मॉनसून चमत्कार: जलाशयों में भरपूर पानी, धान की फसल को मिलेगा संजीवनी
बलौदा बाज़ार| जुलाई माह की झमाझम बारिश ने बलौदा बाज़ार जिले में राहत की फुहारें बरसाई हैं। जहां एक ओर किसान खुश हैं, वहीं जिले के सूखे पड़े जलाशयों में भी अब जीवन का संचार हो गया है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ, बलौदा, खैरा दतान, लवन, बालसमुंद और कुकदा जलाशय अब 100% जलभराव के स्तर पर पहुंच चुके हैं।
बारिश बनी संजीवनी, बदली जलाशयों की तस्वीर
इस वर्ष की जुलाई बारिश ने जिले के जलाशयों की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी है। अप्रैल-मई तक जहां कई जलाशयों में तल तक सूखा पड़ा था, वहीं अब जुलाई के अंत तक 6 बड़े जलाशयों में भरपूर पानी भर चुका है। इसके अतिरिक्त 13 अन्य जलाशयों में भी 50% से अधिक जल भराव हो चुका है।
किसानों को राहत, भूजल स्तर में भी सुधार की उम्मीद
धान की फसल के लिए जरूरी सिंचाई का साधन अब भरपूर है। वहीं इन जलाशयों का पानी गर्मी के मौसम में ग्रामीणों की निस्तारी, पशुओं की जरूरतों और भूजल स्तर को बनाए रखने में भी उपयोगी साबित होगा। गांवों के लोग भी अब जल संकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
मेडिकल लापरवाही से युवती की मौत! मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों को नोटिस 3 दिन में मांगा जवाब
भीषण गर्मी में सूख चुके थे जलाशय
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल-मई में भीषण गर्मी और वर्षा की कमी के चलते कई जलाशयों की स्थिति चिंताजनक हो गई थी। पानी तल तक सिमट गया था और ग्रामीण इलाकों में जल संकट की आशंका गहराने लगी थी। ऐसे में जुलाई की बरसात संजीवनी से कम नहीं मानी जा रही है।