CG Crime: आबकारी विभाग ने निकाय चुनाव के बीच पकड़ी 20 लाख की शराब, तस्कर गिरफ्तार
कवर्धा: आबकारी विभाग और कवर्धा पुलिस की संयुक्त टीम को शराब तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 20 लाख रुपये से अधिक की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब मध्यप्रदेश से ट्रक में भरकर छत्तीसगढ़ लायी जा रही थी, जिसका उपयोग नगरीय निकाय चुनाव में किए जाने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना चिल्फी थाना क्षेत्र की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में शराब भरकर छत्तीसगढ़ की ओर लायी जा रही है। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार रात को नाकेबंदी की और शराब तस्कर को पकड़ लिया। आरोपी ने अपनी पहचान राजेश जमरे के रूप में दी, जो इंदौर का रहने वाला है। ट्रक पर MP09GH5531 नंबर अंकित था।
रायपुर के छेदीलाल ने ‘नाम की समानता’ से लाखों की जालसाजी की, तहसीलदार ने दिया एफआईआर का आदेश
पुलिस की जांच में ट्रक से 393 पेटी देसी शराब और 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी राजेश जमरे को धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत गिरफ्तार किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।