CG Crime News: कच्चा लोहा के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे साढ़े 21 लाख का गांजा, पुलिस ने मारी दबिश, 2 तस्कर गिरफ्तार
राजनांदगांव। नशे के सौदागरों ने तस्करी के लिए फिर नया तरीका अपनाया, लेकिन इस बार पुलिस की सूझबूझ से बड़ा खुलासा हो गया। छत्तीसगढ़ के सोमनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 215 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 21.5 लाख रुपये आंकी गई है। यह गांजा स्पंज आयरन (कच्चा लोहा) के नीचे छिपाकर ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।
गुप्त सूचना और हाईवे पर नाकाबंदी
सोमनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा एक वाहन से ले जाया जा रहा है। इसके बाद हाइवे पर थाना के सामने पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। ट्रक नंबर WB 23 E 4218 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कच्चे लोहे के नीचे 8 बोरियों में गांजा छिपाकर रखा गया था।
गिरफ्तार हुए तस्कर, पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है –
- भरत कुमार सिंह, निवासी ताजपुर, जिला छपरा (बिहार)
- पूरन लाल लड़िया उर्फ राजू, निवासी कुम्रोड़ा, जिला नरसिंहपुर (MP), वर्तमान निवासी – संबलपुर (ओडिशा)
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें प्रति बोरी 5,000 रुपये देने का लालच दिया गया था। संबलपुर के एक ढाबे पर तीन लोगों ने रात 12 बजे गांजा की 8 बोरियां टेम्पू से ट्रक में भरीं और फरार हो गए। अब पुलिस मुख्य सप्लायर की तलाश में जुटी है।
पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से लापता हुआ 22 वर्षीय युवक, CCTV में दिखाई देने के बाद भी सुराग नहीं
राजनांदगांव बना तस्करी का कॉरिडोर
बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण राजनांदगांव लगातार गांजा और शराब तस्करी के मामलों में सुर्खियों में रहता है। पुलिस का कहना है कि यहां से गुजरने वाले हाईवे को अपराधी कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।