spot_imgspot_imgspot_img

CG CRIME: आमाडुला बांध किनारे खेत में युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला

Date:

CG CRIME: आमाडुला बांध किनारे युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला

बालोद (छत्तीसगढ़): जिले के आमाडुला बांध क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रीत राम गोटा, निवासी चिहरो, पिता हीरा राम गोटा के रूप में की गई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। शव के पास से तीन जोड़ी चप्पलें बरामद हुई हैं, जिससे शक गहराया है कि इस वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

मछली पकड़ने निकला था, लाश खेत में मिली

परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे, प्रीत राम अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने की बात कहकर मोबाइल घर में छोड़कर निकला था। जब वह रात तक नहीं लौटा, तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। कई दिन की खोजबीन के बाद शनिवार सुबह उसका शव मंशा राम मंडावी के खेत में, आमाडुला बांध के किनारे पाया गया।

पुलिस को हत्या का शक, डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही

डौंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग तलाशे जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में किसी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि “घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों की पहचान कर ली जाएगी।”

मेरठ में LIVE सुसाइड का दिल दहला देने वाला मंजर, गैराज मालिक ने कैमरे के सामने लगाई फांसी

अब सवाल ये है:

  • क्या मछली पकड़ने का बहाना बनाकर प्रीत को जाल में फंसाया गया?
  • आखिर क्यों किसी ने बेरहमी से उसकी हत्या की?
  • तीन जोड़ी चप्पलों का मतलब क्या तीन आरोपी?

पुलिस की जांच पर अब पूरे इलाके की नजरें टिकी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related