CG BREAKING: जिला पंचायत का असिस्टेंट डायरेक्टर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, तीन साल तक….जानिए क्या है पूरा मामला?
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कार्यरत जिला पंचायत के असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत को गंभीर दुष्कर्म और धमकी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी कटघोरा निवासी है और वर्तमान में जांजगीर में अधिकारी के रूप में पदस्थ था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता से पहचान बनाकर शादी का झांसा दिया और बीते तीन वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसने खुद को अविवाहित बताया, जबकि बाद में यह खुलासा हुआ कि वह पहले से शादीशुदा है।
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
एफआईआर और गिरफ्तारी
पीड़िता की शिकायत पर 28 जून 2025 को जांजगीर थाने में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
BREAKING: 11 साल की बेटी से दुष्कर्म की कोशिश, सौतेले पिता पर POCSO एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस टीम की सक्रियता
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई राम प्रसाद बघेल, आरक्षक वीरेंद्र भैना समेत थाना जांजगीर स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
सरकारी पदों पर आसीन अधिकारियों द्वारा इस प्रकार के गंभीर अपराध न केवल पीड़िता के लिए बल्कि समाज के लिए भी निंदनीय और चिंता का विषय हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।