spot_imgspot_imgspot_img

CG BREAKING: यात्रियों से भरी बस खेत में पलटी! दर्जनों घायल, 4 की हालत नाजुक

Date:

CG BREAKING: यात्रियों से भरी बस खेत में पलटी! दर्जनों घायल, 4 की हालत नाजुक

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह यात्री बस तोलमा से रायगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच पहुंची, वह सड़क से फिसलकर खेत में जा गिरी और पलट गई। हादसे के दौरान कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए थे।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया।

घायलों को निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां 9 लोगों को भर्ती किया गया है। इनमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

छत्तीसगढ़ में ‘टल्ली टीचर’ का ड्रामा! स्कूल में बंद किया खुद को कमरे में, वीडियो वायरल… BEO ने निकलवाया बाहर

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बस के फिसलने की वजह तेज़ रफ्तार या सड़क की स्थिति मानी जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related