CG Accident: कोंडागांव जा रहे बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत – 4 लोग घायल
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रायपुर से कोंडागांव जा रहे एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान मनोज कुमार साहू (उम्र 44 वर्ष), निवासी ग्राम सांगली पारा, थाना कोंडागांव के रूप में हुई है, जो कोंडागांव में ठेकेदारी का काम करता था। वह बाइक से रायपुर से कोंडागांव लौट रहा था।
जब वह पुरूर के पास पहुंचा, तभी जगतरा मंदिर घूमकर धमतरी लौट रही एक तेज़ रफ्तार कार ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।
हेलमेट लगाओ, वरना पेट्रोल से जाओगे खाली! सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंप दिया गया।
यह हादसा न सिर्फ सड़क सुरक्षा की अनदेखी को दर्शाता है, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की भी याद दिलाता है।