राजधानी रायपुर के दावड़ा यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, जांच जारी
रायपुर। राजधानी रायपुर के निकट अभनपुर स्थित दावड़ा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल से आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को 19 वर्षीय छात्रा कुमारी तनुजा ध्रुव ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना पाकर राखी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
छात्रा का परिचय
तनुजा ध्रुव ग्राम चटोद दरबा की निवासी थी और दावड़ा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत थी। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस छात्रा के दोस्तों, सहपाठियों और परिवारजनों से पूछताछ कर रही है।
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: 162 दिन बाद आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 20 जनवरी को पता चलेगी सजा
मामले में आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस के अनुसार आत्महत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा। घटना ने विश्वविद्यालय और स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।