कैबिनेट का बड़ा फैसला: अमिताभ जैन ही रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, सेवा विस्तार को केंद्र की मंजूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव पद पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन ही अपने पद पर बने रहेंगे। केंद्र सरकार ने भी उन्हें सेवा विस्तार देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अमिताभ जैन के कार्यकाल के समापन को लेकर सोमवार को राजभवन में उन्हें विदाई दी जानी थी। राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें उनके सेवाकाल की समाप्ति पर शुभकामनाएं दीं और राजकीय गमछा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्य सचिव पद के लिए संभावित नामों में 1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के केंद्र प्रतिनियुक्त अधिकारी अमित अग्रवाल और 1994 बैच के मनोज पिंगुआ सबसे आगे बताए जा रहे थे। लेकिन दोपहर बाद आए निर्णय ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए अमिताभ जैन को सेवा विस्तार दिए जाने की पुष्टि कर दी।
राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि माना जा रहा था कि अब नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी। परंतु अनुभवी और प्रभावशाली अधिकारी माने जाने वाले अमिताभ जैन के अनुभव को देखते हुए उन्हें कार्यकाल विस्तार दिया गया है।
https://gossipbharat.com/index.php/the-horror-of-live-in-couple-in-kerala/
राजभवन से जारी तस्वीरों में अमिताभ जैन राज्यपाल से सौजन्य भेंट करते नजर आए। यह मुलाकात उनके सेवानिवृत्ति दिवस के अवसर पर हुई। राज्यपाल ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सरकार के इस फैसले के बाद स्पष्ट हो गया है कि छत्तीसगढ़ प्रशासन में फिलहाल कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया जाएगा और अमिताभ जैन अपनी सेवाएं मुख्य सचिव के रूप में जारी रखेंगे।