छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री के भतीजे की सड़क हादसे में मौत! बुलेट से टकराया डिवाइडर, अस्पताल में भर्ती दूसरा युवक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे नीलेश कश्यप (19) की मौत हो गई है। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीलेश अपने एक साथी के साथ बुलेट बाइक पर सवार था। तेज रफ्तार में बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही नीलेश की मौत हो गई। दुर्घटनास्थल से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक बुलेट पर विधानसभा का पास भी चस्पा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया और नीलेश का शव सत्य साईं अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है।
झोलाछाप डॉक्टर बना कातिल! बुजुर्ग दंपत्ति की तानों से तंग आकर कर दी निर्मम हत्या
पुलिस ने बाइक जब्त कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। यह हादसा न केवल कश्यप परिवार के लिए बड़ा झटका है, बल्कि क्षेत्र में भी शोक की लहर है।