25 की उम्र तक लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है!” – बयान पर घिरे अनिरुद्धाचार्य, माफी में बोले- सबके लिए नहीं कहा था
वृंदावन। धार्मिक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं। लड़कियों के चरित्र और शादी की उम्र पर दिए गए एक बयान को लेकर देशभर में नाराजगी जताई जा रही है। विरोध बढ़ता देख अनिरुद्धाचार्य ने वीडियो जारी कर माफी मांगी और सफाई दी कि “मैंने सब महिलाओं के लिए नहीं कहा था, बात को गलत तरीके से वायरल किया गया।”
क्या कहा था अनिरुद्धाचार्य ने?
“लड़की लाते हैं 25 साल की। अब 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। सब नहीं, पर बहुत। जब जवान होकर आएगी तो स्वाभाविक है उसकी जवानी कहीं फिसल जाएगी।”
सोशल मीडिया पर हंगामा
बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद कई महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे “नारी गरिमा पर हमला” बताया और माफी की मांग की।
माफी में दी सफाई
अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “मैंने कुछ महिलाओं के बारे में कहा था, सबके बारे में नहीं। वीडियो से मुख्य शब्द हटाकर उसे गलत तरह से फैलाया गया।”
नार्को टेस्ट में उगला खौफनाक सच: 7 साल की मासूम की बलि! “धन” के लिए चाचा-चाची ने रच दी हैवानियत
कौन हैं अनिरुद्धाचार्य?
अनिरुद्धाचार्य मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी हैं और उत्तर प्रदेश के वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम चलाते हैं। वे धार्मिक प्रवचन और गौसेवा के लिए जाने जाते हैं।