spot_imgspot_imgspot_img

भाई-भाई लड़ें, गांववाले डरें –खेत नहीं, ‘फायरिंग रेंज’ – पंचायत में शांति की जगह गोलियों की बारिश!

Date:

ग्वालियर में जमीनी विवाद के चलते गोलीबारी, पूर्व सरपंच के बेटे की मौत

ग्वालियर। गोकुलपुरा गांव में बुधवार को 17.5 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पंचायत के दौरान चली गोलीबारी में पूर्व सरपंच के बेटे पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है, लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं और पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

परिवार में जमीन को लेकर पुराना विवाद

गिरवाई थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा में हुकुम सिंह यादव और उनके भाई पंचम सिंह यादव के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। 1989 में मजबूत सिंह ने यह जमीन खरीदी थी, लेकिन उनके बेटे हुकुम सिंह, बालमुकुंद और शिवचरण तब नाबालिग थे, इसलिए यह पंचम सिंह यादव के नाम दर्ज की गई। 2000 में कानूनी प्रक्रिया के तहत जमीन हुकुम सिंह और उनके भाइयों के नाम आ गई। हालांकि, 2018 में पंचायत के जरिए जमीन का बंटवारा हुआ, जिसमें कुछ हिस्सा पंचम सिंह, शिवचरण और बालमुकुंद को दिया गया, जबकि बाकी जमीन पंचम सिंह की पत्नी कमला यादव और उनके बेटों रामू व रामबरन के नाम चली गई।

विवाद तब और बढ़ गया जब 2021 में कमला यादव और उनके बेटों ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज बनाकर पूरी जमीन अपने नाम करा ली। मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां कोर्ट ने हुकुम सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया। बावजूद इसके, दूसरा पक्ष जमीन छोड़ने को तैयार नहीं था और विवाद लगातार जारी रहा।

पंचायत के दौरान हिंसा में बदला विवाद

बुधवार को कुछ रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिए पंचायत बुलाई थी। इस दौरान पंचम सिंह की पत्नी कमला यादव अपने बेटों रामू और रामबरन के साथ हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचीं। उनके साथ रणवीर और दिनेश यादव भी थे। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ी और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं।

खून का प्यासा पूर्व ससुर: हाईवे पर घेरकर युवक पर हमला! बचकर भागा तो बची जान

कमला यादव के बेटे और साथियों ने पिस्टल, माउजर और बंदूक से हुकुम सिंह, शिवचरण, बालमुकुंद और उनके भतीजे पुरुषोत्तम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुकुम सिंह के पक्ष ने भी गोली चलाई। इस हिंसक झड़प में हुकुम सिंह के भाई बालमुकुंद सिंह यादव, पूर्व सरपंच शिवचरण सिंह यादव, भतीजा पुरुषोत्तम सिंह यादव और धीरज यादव घायल हो गए, जबकि हमलावर पक्ष से रामबरन सिंह उर्फ रामू और दिनेश यादव को भी गोली लगी।

गांव में तनाव, आरोपी फरार

घटना के बाद मृतक पुरुषोत्तम यादव के घर मातम पसरा है, वहीं आरोपियों के घर पर ताला लगा है और उनके परिवार के सभी सदस्य फरार हो चुके हैं। पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन पहले भी कई बार विवाद को सुलझाने की कोशिश कर चुका था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई थी। अब पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का...

मख्नपुर पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच बने युवा दिनू जांगड़े,युवाओं में दिखा भारी उत्साह

मख्नपुर पंचायत में निर्विरोध उपसरपंच बने युवा दिनू जांगड़े,युवाओं...