वाराणसी में तंत्र-मंत्र के शक में गर्भवती पर हमला, शिशु की हत्या
वाराणसी: यूपी के वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर में दो महीने पहले गर्भवती महिला के पेट पर हमला कर उसके गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर तंत्र-मंत्र के शक में हमला करने का आरोप है।
यह घटना 02 सितंबर 2024 की रात की है, जब महिला पूनम कुमारी अपने घर में बच्चों को सुला रही थी। तभी घर के बाहर से गाली-गलौज और किसी चीज के टूटने की आवाजें आईं। जब पूनम ने दरवाजा खोला, तो देखा कि आरोपियों में गौतम बिंद, उसके भाई सरोज बिंद, हरि बिंद और उसका पुत्र राजा ई-रिक्शा के शीशे को तोड़ रहे थे।
पूनम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने आरोप लगाया कि उसने और उसकी सास ने उनके परिवार पर तंत्र-मंत्र किया है, जिससे वे परेशान हैं। इसी दौरान गौतम बिंद ने छत से ईंट फेंकी, जो महिला के पेट पर लगी। इससे महिला गिर गई और उसके गर्भ में पल रहे शिशु का गर्भपात हो गया।
रायपुर में हेयर स्टाइल को लेकर दोस्त की हत्या: मजाक बना जानलेवा, 9वीं के छात्र की मौत
इस घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब पूनम कुमारी ने अदालत का रुख किया, जिसके बाद अदालत ने भेलूपुर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
इस मामले में पुलिस ने अब चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।