छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी खबर, यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात लोग धारदार हथियार लेकर घर में घुसे थे। तीनों आरोपियों ने मिलकर दो महिला, एक युवक और एक मासूम का मर्डर कर दिया है। वारदात कसडोल थाना इलाके की है।
मृतक दोनों महिला आपस में बहन है और तीजा पर अपने मायके आई हुई थी। फिलहाल मौके पर बलौदाबाजार पुलिस पहुंची हुई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आरोपियों ने टोनही के संदेह में 2 बहन, 1 भाई और 1 बच्चे की निर्मम हत्या की है. पुलिस ने संदेह के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कसडोल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही.