BREAKING | दंतेवाड़ा की युवती के साथ रेप: आरोपी दिनेश राजपूत गिरफ्तार, पानीपत से बरामद हुई पीड़िता
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के गीदम थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दिनेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को गवाही देने का झांसा देकर अपने साथ वारंगल, दिल्ली होते हुए हरियाणा के पानीपत तक ले गया, जहां उसने कई होटलों में उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के परिजनों ने जब युवती के लापता होने की शिकायत गीदम थाने में दर्ज कराई, तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। तकनीकी सहायता से लोकेशन ट्रेस कर पीड़िता को हरियाणा के पानीपत से सकुशल बरामद किया गया। आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दिल दहला देने वाला हादसा: 12वीं मंजिल से गिरी 3 साल की मासूम,मौके पर मौत
जांच में सामने आई डरावनी हकीकत
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पीड़िता को बहलाकर लंबी दूरी तय कराई और कई जगहों पर होटलों में उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता को गवाही देने के नाम पर झांसा दिया गया था, लेकिन आरोपी की नीयत शुरू से ही गलत थी। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है और अन्य तथ्य भी सामने लाए जाएंगे।
यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि कैसे भरोसे और मदद के नाम पर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।