ग्राम सांकरा में रक्तदान शिविर का आयोजन, महादान का आयोजन: आयोजक समिति
बेरला: जनपद पंचायत के निकटतम ग्राम सांकरा में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय संगीतमय मानस गान के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार यह शिविर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन समिति, नव युवक बजरंग समिति और जय माँ जस झांकी परिवार सांकरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर में ग्राम के 21 लोगों ने रक्तदान किया और अन्य लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से शिव धनकर (शिक्षक), योगेंद्र साहू, राजू साहू, तुकेश्वर साहू, चंद्रमणि साहू, आनंदराम साहू, पूरन साहू, खेमलाल साहू, सुदर्शन कुमार, भागिरती साहू, कुशाल कुमार, देवऋषि सोनवानी, दिलेश्वर यादव, सेवा साहू, तुकेश्वर देवांगन, देवप्रसाद साहू, परमानंद साहू, यशवंत साहू, खिलेश यादव, खेमराज साहू और खुमान शामिल थे।
राजधानी रायपुर के दावड़ा यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, जांच जारी
रक्तदान करने वाले युवाओं का कहना है कि “हमारे एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। आज की पीढ़ी को रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि हम कई लोगों का जीवन बचा सकें। रक्तदान से हम खुद भी कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित है और हर किसी को इसे अवश्य करना चाहिए।”
इस आयोजन ने रक्तदान के महत्व को उजागर किया और लोगों को इसके लिए प्रेरित किया।