बिलासपुर: नदी किनारे अवैध शराब बना रहे 8 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। जहरीली शराब से हुई 8 लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में सीपत पुलिस ने धौराकोना के उड़ांगी जंगल में छापेमारी कर 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4.72 लाख रुपये बताई जा रही है। यह अवैध शराब निर्माण जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले की सीमा से सटे जंगल में नदी किनारे चल रहा था।
मजदूर बनकर की गई छापेमारी
इस अभियान का नेतृत्व सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने किया। पुलिस ने तीन टीमें बनाई, जिनमें पुरुष पुलिसकर्मियों ने मजदूरों की वेशभूषा धारण की, जबकि महिला पुलिसकर्मियों ने साड़ी पहनकर आरोपियों तक पहुंचने की रणनीति अपनाई। योजना के तहत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सफलतापूर्वक छापा मारा और शराब निर्माण में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब के साथ 8 क्विंटल लहान नष्ट
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद शराब की मात्रा निम्नलिखित है:
- शिवकुमार धनवार – 195 लीटर
- साधराम यादव – 210 लीटर
- धनीराम धनुहार – 150 लीटर
- संजू धनवार – 210 लीटर
- राम लल्ला यादव – 180 लीटर
- अवध राम यादव – 225 लीटर
- कोंदा कुमार धनवार (कोरबा, झांझ धनुवारपारा) – 210 लीटर
- अंजोर कुमार धनवार (कोरबा, झांझ धनुवारपारा) – 195 लीटर
इसके अतिरिक्त, मौके पर मौजूद 8 क्विंटल लहान को नष्ट किया गया।
पंजाब से रायपुर तक फैला नशे का नेटवर्क, हेरोइन के साथ दो तस्कर पकड़े गए!
अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी
सीपत पुलिस ने जनवरी से अब तक अवैध शराब के 27 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 27 लोगों की गिरफ्तारी और 2,000 लीटर से अधिक शराब की जब्ती की जा चुकी है। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश दे रही है, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है।