बिलासपुर में NTPC हादसा: 1 मौत, 8 घायल, कंपनी ने दिए 10 लाख और नौकरी का वादा
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित NTPC सीपत प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यूनिट-5 में मेंटनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म टूटने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर घायल हो गए। मृतक की पहचान श्याम साहू के रूप में हुई है, जो पोड़ी गांव (थाना सीपत) का निवासी था।
हादसा कैसे हुआ?
NTPC की यूनिट-5 में मरम्मत कार्य चल रहा था, इसी दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक गिर गया। हादसे में 5 संविदा श्रमिकों सहित कुल 8 मजदूर घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तत्काल NTPC हॉस्पिटल, सिम्स और अपोलो भेजा गया। सिम्स में इलाज के दौरान श्याम साहू की मौत हो गई।
चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन
हादसे के बाद परिजन और ग्रामीणों ने प्लांट गेट के बाहर चक्काजाम कर 8 घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजन को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और डायवर्ट रूट से ट्रैफिक चलाया गया।
क्या मिला पीड़ित परिवार को?
NTPC प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि—
- मृतक के परिजनों को ₹10 लाख मुआवजा दिया जाएगा
- परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी
- मृतक का मासिक वेतन पेंशन के रूप में दिया जाएगा
- घायलों का इलाज जारी है
स्कूल से लौटते समय दिखा झूला, दीवार पर चढ़ा बच्चा और हो गया दर्दनाक हादसा
सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। सीपत NTPC गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अब हादसे की तकनीकी जांच की जा रही है।
चार साल पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि चार साल पहले भी इसी प्लांट में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें यूनिट की छत क्षतिग्रस्त हुई और 500 मेगावाट की यूनिट ठप हो गई थी। हालांकि तब कोई जनहानि नहीं हुई थी।