बिलासपुर: तेज रफ्तार वाहन ने 18 गायों को रौंदा, ड्राइवर फरार – 13 दिन में दूसरी बड़ी दुर्घटना
बिलासपुर| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड को रौंद दिया। इस भीषण टक्कर में 18 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब पांच मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
13 दिन में दूसरी घटना, प्रशासन पर उठे सवाल
यह घटना 27 जुलाई की रात कड़ार-सारधा चौक के पास हुई, लेकिन इसकी जानकारी 28 जुलाई सुबह गौ सेवकों को मिली। उन्होंने घायल गायों का इलाज करवाया और मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार किया। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब 13 दिन पहले 14 जुलाई को भी रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर एक वाहन ने 14 गायों को कुचल दिया था। 15 जुलाई को इस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भी सवाल किए थे कि सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने के लिए अब तक क्या कार्रवाई हुई है।
गौ सेवकों का फूटा गुस्सा
घटना के बाद बड़ी संख्या में गौ सेवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। उनका कहना है कि प्रशासन लगातार चेतावनी के बावजूद सड़कों पर बैठे मवेशियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।
Dantewada Crime Shocker: महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश – इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने दर्ज किया केस, वाहन चालक फरार
चकरभाठा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।