spot_imgspot_imgspot_img

Bike Boat Scam: बाइक बोट स्कीम के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपी रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े

Date:

Bike Boat Scam: बाइक बोट स्कीम के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपी रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े

 

रायपुर। ओला-उबेर जैसी सेवाओं की आड़ में “बाइक बोट स्कीम” के नाम पर देशभर के हजारों निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रायपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों — संजय भाटी, करणपाल सिंह और राजेश भारद्वाज — को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियां वर्ष 2019 में दर्ज धोखाधड़ी के एक केस के सिलसिले में की गई हैं।


 कैसे होता था Bike Boat Scam?

आरोपियों ने M/s Garvit Innovative Promoters Ltd. नाम की कंपनी के बैनर तले वर्ष 2017 में स्कीम शुरू की। योजना के तहत लोगों से प्रति बाइक ₹62,100 निवेश करवाया जाता था और हर महीने ₹9,765 मुनाफा देने का लालच दिया जाता था। शुरुआत में कुछ भुगतान किए गए, जिससे भरोसा बना, लेकिन कुछ ही महीनों में पेमेंट बंद कर दिया गया।


 रायपुर से लेकर देशभर में केस दर्ज

रायपुर निवासी अखिल कुमार बिसोई की शिकायत पर 2019 में धारा 420, 406, 34 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 463/2019 दर्ज किया गया था। यह सिर्फ एक मामला नहीं है — देशभर में 200 से अधिक मामले दर्ज हैं:

  • उत्तर प्रदेश: 150 केस
  • राजस्थान: 50 केस
  • मध्यप्रदेश: 6 केस
  • अन्य राज्य: गुजरात, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, नागपुर, आंध्र प्रदेश आदि

इसके अलावा, धारा 138 NIA एक्ट के तहत 1500+ मामलों में भी कार्रवाई जारी है।


 2800 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

संजय भाटी और उसके सहयोगियों पर 2800 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस घोटाले में उनकी संपत्तियों को अटैच किया है।


गिरफ्तारी और रिमांड

तीनों आरोपी पहले से ही राजस्थान की भरतपुर और जयपुर की जेलों में न्यायिक हिरासत में थे। रायपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लेकर उन्हें रिमांड पर लाकर पूछताछ शुरू की है:

  • संजय भाटी (51) – गौतमबुद्ध नगर, यूपी
  • करणपाल सिंह (57) – मेरठ, यूपी
  • राजेश भारद्वाज (58) – बुलंदशहर, यूपी

छत्तीसगढ़: पिता की हत्या करने वाले बेटे को उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला

अभियान जारी

IG अमरेश मिश्रा और SSP लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने आर्थिक अपराधों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में सिविल लाइन थाना की टीम ने इस अंतरराज्यीय गिरोह के तीन मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related