छत्तीसगढ़ में बड़ी कामयाबी: दो खूंखार महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद!
नारायणपुर| नक्सल विरोधी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला नक्सलियों की पहचान पारो हप्का और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में सक्रिय थीं।
नक्सली गतिविधियों में थीं शामिल
गिरफ्तार नक्सली बीते वर्षों से जनताना सरकार के विस्तार, माओवाद का प्रचार, युवाओं की भर्ती और पुलिस पर हमले की साजिशों में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं। इनकी गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है, जिसमें शामिल हैं:
- 12 बोर BGL लॉन्चर बंदूक
- 2 BGL बम
- 1 टिफिन बम
- 1 डेटोनेटर
- 24 पेंसिल सेल
- अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
जिला पुलिस की रणनीति सफल
कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान स्थानीय मुखबिरों और खुफिया तंत्र की सहायता से संचालित किया गया। दोनों महिला नक्सलियों से पूछताछ जारी है और अन्य नेटवर्क की तलाश भी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में दर्जनों नक्सलियों को गिरफ्तार या मुठभेड़ में ढेर किया गया है।