भिलाई में दर्दनाक हादसा: SDO के बेटे इंद्रप्रीत सिंह ने की आत्महत्या, आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां लोक निर्माण विभाग (PWD) के SDO के बेटे ने आत्महत्या कर ली। कातुलबोर्ड स्थित साईं नगर के घर में इंद्रप्रीत सिंह सैनी (26) का शव 23 जुलाई को फंदे से लटकता मिला।
मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर का कोर्स कर रहा था। उनके पिता जनरल सिंह सैनी वर्तमान में जगदलपुर में SDO हैं, जबकि मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।
BREAKING | दंतेवाड़ा की युवती के साथ रेप: आरोपी दिनेश राजपूत गिरफ्तार, पानीपत से बरामद हुई पीड़िता
मौत के वक्त घर पर अकेला था छात्र
बताया गया कि घटना के वक्त इंद्रप्रीत घर पर अकेला था। जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों की सूचना पर दरवाजा तोड़ा गया और उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, तो पूरे परिवार में मातम छा गया। पिता, मां और छोटा भाई तत्काल जगदलपुर से भिलाई रवाना हुए और शाम तक साईं नगर स्थित घर पहुंच गए। मां की हालत बेहद खराब है और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है।
आत्महत्या की वजह रहस्यपूर्ण
परिजनों के अनुसार, इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और बहुत शांत स्वभाव का था। उसे लेकर कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं हुआ था। आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन, चैट्स और दस्तावेजों की जांच में जुटी है।
BREAKING | सरगुजा में दर्दनाक हादसा: खेत में करंट की चपेट में आए किसान दंपती, दोनों की मौके पर मौत
जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इतना बड़ा कदम इंद्रप्रीत ने क्यों उठाया, लेकिन यह घटना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए चौंकाने वाली और दुखद है।