श्री दुर्गेश्वर वर्मा बने अभाविप बेमेतरा के पुनः जिला संयोजक
बेमेतरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) छत्तीसगढ़ प्रदेश का 57वां प्रांत अधिवेशन 3 से 5 जनवरी को संस्कारधानी राजनांदगांव में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सत्र 2025-26 के लिए नई संगठनात्मक घोषणाएं की गईं।

जिला संयोजक बेमेतरा
बेमेतरा जिले के ऊर्जावान छात्र नेता श्री दुर्गेश्वर वर्मा को पुनः जिला संयोजक के रूप में निर्वाचित किया गया। श्री वर्मा ने पूर्व में अभाविप के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। वे बेमेतरा नगर के विद्यालय प्रमुख, महाविद्यालय सह प्रमुख, महाविद्यालय प्रमुख और दो बार नगर मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं। छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए वे जाने जाते हैं।

प्रदेश छात्रा सह प्रमुख
इसके साथ ही सुश्री उर्वशी वर्मा को प्रदेश छात्रा सह प्रमुख बनाया गया। वे पहले बेमेतरा महाविद्यालय प्रमुख और नगर सह मंत्री के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

प्रदेश SFD संयोजक
सुश्री चंचल चौबे को प्रदेश विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने पहले बेरला नगर के महाविद्यालय प्रमुख, नगर सह मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और SFD सह संयोजक के रूप में अपनी भूमिका निभाई है।
बेमेतरा जिले के तीन अन्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भी चुना गया है:

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य

- श्री मुकेश साहू (बेमेतरा)
- श्री खिलेश साहू (बेरला)
- सुश्री योगेश्वरी साहू (साजा)

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य
अभाविप ने एक बार फिर बेमेतरा जिले के कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है, जिससे जिले के युवाओं में उत्साह का माहौल है।
भिलाई स्टील प्लांट: अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के 600+ पदों पर वैकेंसी