spot_imgspot_imgspot_img

बेमेतरा: एमके राउत की अध्यक्षता, में रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक

Date:

  • रेडक्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य जरूरतमंदों तक तेजी से चिकित्सा सहायता पहुंचाना और समाज में मानवता का प्रसार करना है: श्री राउत
  • रेडक्रास प्रबंध समिति के चुनाव आगामी 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश


बेमेतरा, 24 सितंबर 2024 – भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव एमके राउत की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन अशोक अग्रवाल, बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा, और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सक, आजीवन सदस्य, पदाधिकारी,अधिकारी ने भी भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही, समाज में रेडक्रॉस की सेवाओं का विस्तार करने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर भी वी बनाने के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।


श्री एम.के.राउत ने बैठक के दौरान कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य जरूरतमंदों तक तेजी से चिकित्सा सहायता पहुंचाना और समाज में मानवता का प्रसार करना है। उन्होंने जिले में रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और अधिकारियों से इन सेवाओं को और व्यापक बनाने के निर्देश दिए। उन्हें अवगत कराया गया कि 12 लोगों ने जरूरमंद लोगों के लिए मरणोपरांत अंगदान करने की सहमति दी है। इस पर प्रसन्ता व्यक्त की।
बैठक में श्री राउत ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य सेवाभाव को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में रेडक्रॉस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान और अन्य गतिविधियां आयोजित करने कहा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव श्री एम.के. राउत ने प्रबंध समिति के लिए चुनाव निर्वाचन की समय सारिणी की जानकारी देते हुए कहा कि
रेडक्रास प्रबंध समिति के चुनाव आगामी 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश। सामान्य सभा के लिए सदस्यता सूची का अंतिम रूप- सामान्य सभा के बैठक हेतु सदस्यों को सूचना 30 सितम्बर 2024 तक कर ली जाये । उन्होंने पत्र/सार्वजनिक सूचना जारी करना अंतिम तिथि – सामान्य सभा का बैठक तथा प्रबंध समिति के सदस्य आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य सभा में कम-से कम 10 सदस्यों का ज़िला प्रबंध समिति के लिए निर्वाचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मत(वोट) देने का अधिकार आजीवन सदस्य, संरक्षक,उप संरक्षक को ही होगा।
श्री राउत ने रेडक्रॉस सोसायटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाईस्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना व आपदा के दौरान पीड़ितों की सहायता, मानवता और निष्पक्षता की भावना पैदा हो। उन्होंने रेडक्रॉस के कार्यों को और अधिक विस्तृत करने हेतु उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, पुलिस विभाग में खासकर नगर सैनिक, यातायात पुलिस, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, पंच-सरपंच को जोड़ने के साथ ही उन्हें फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) की जानकारी व रेड क्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों से कहा। ताकि मरीज को सही समय में मदद मिल सके और समय की बचत हो।
कलेक्टर श्री शर्मा और डीपीएम श्री लता ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी के गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शासकीय, अशासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में समस्त महाविद्यालयों में यूथ रेड क्रॉस इकाइयों का गठन किया गया है। वहीं जिले में लोगों के आजीवन सदस्य की जानकारी से अवगत कराया उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 739 निःक्षय मित्र बनाए गए हैं। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा संचालित दवा दुकान, ब्लड बैंक के सम्बंध में जानकारी दी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए रेडक्रॉस के साथ मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई, जबकि पुलिस अधीक्षक श्रीरामकृष्ण साहू ने आपातकालीन स्थिति में पुलिस और रेडक्रॉस के बीच समन्वय को मजबूत करने का प्रस्ताव रखा।बैठक के अंत में, रेडक्रॉस सोसाइटी की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई और उनके सफल क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा तैयार की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने श्री राउत और श्री अशोक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेमेतरा: शा.उ.मा.वि. कंडरका में मेंहदी दिया एवं पूजा की थाली प्रतियोगिता का आयोजन

बेमेतरा. शा.उ.मा.वि. कंडरका में मेंहदी, एवं दीपावली के उपलक्ष्य...

छत्तीसगढ़: पहली बार सरकारी स्कूलों में जनवरी में होंगे प्री-बोर्ड परीक्षा

रायपुर.  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता...