बेमेतरा में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य उद्योग एवं उद्योग महासंघ की बैठक संपन्न
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़िया वाणिज्य उद्योग एवं उद्योग महासंघ बेमेतरा इकाई में बैठक संपन्न हुआ बेमेतरा के व्यापारी भाइयों अधिक मात्रा में उपस्थित रहा आज की चर्चा में नया उद्योग नीति और व्यापारियों की परेशानियां एवं नया उद्योग खोलने का नियम पर चर्चा हुआ प्रदेश से दिलीप टिकरिहा उपाध्यक्ष एवं मसीह साहू प्रदेश कार्यकर्ता उपस्थित रहा उपाध्यक्ष ने कहा की व्यापारियों की समस्या को समाधान करने का हमारे संगठन प्रयास करेगा और साथ ही साथ संगठन विस्तार के बारे में भी चर्चा हुआ
मीटिंग में ये निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुआ
1. व्यापार को आगे कैसे बढ़ाएं
2. सरकारी लाभ कैसे उठाएं जैसी की सब्सिडी व्यापार एवं उद्योग में छूट कैसे पाएं
3. नए उद्योग नीति 2024 से 2030 तक का नियम
4. नया उद्योग या नया व्यापार कैसे चालू करे
5. व्यापारी आपने समस्या को बताना है