सेको काई शीतो रियो कराटे बिलासपुर द्वारा 29 जून रविवार को पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच छठ घाट बिलासपुर छत्तीसगढ़ में बेल्ट एग्जाम का आयोजन जिसमे बिलासपुर से लगभग 80 तथा बेमेतरा से 20 बच्चो ने भाग लिया सेको काई कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रशिक्षक, छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष, स्पोर्ट्स कमिशन मेंबर( कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन) आदरणीय रेन्शी बी. ब्रह्मया नायडू एवं सहायक पर्यवेक्षक के रूप में सीनियर कराटे प्रशिक्षक आदरणीय सेंसाई देवराज धनकर, सेंसाई जयंत नायडू, सेंसाई अजय वर्मा मनोनीत सदस्य (छत्तीसगढ़ कराते डु एसोसिएशन ) सेंसई राजेश के दवारा कराते की बारीकीयों जैसे पंच, किक, स्टांस, कता, स्टेमिना चेक किया गया! इस बेल्ट एग्जाम में बेमेतरा जिला से भी बच्चो ने भाग,लिया जान्हवी साहू चित्रांश पाटिल, डोमन सिन्हा, काजल नौरंगे, ओमकासनी बघेल, जागेश्वरी ठाकुर, ईशान साहू यल्लो बेल्ट, दुर्गा गायकवाड, सृष्टि ध्रुव, रोशनी साहू हिना मधुकर, नेहा घृतलाहरे, होमेश साहू, होमशवर सिन्हा ऑरेंज बेल्ट, चंचल साहू, नव्या मरकंडे आरुषि शर्मा, ग्रीन बेल्ट राधिका रात्रे, कविता वैसनव, नंदनी घृत लहरे, प्रिया यदु, दिशा शर्मा ब्लू बेल्ट का एग्जाम सफलता पूर्वक दिया! बेमेतरा से कोच नेहा वर्मा, आरती साहू, दीपांकर, वेद राम साहू उपस्थित रहे! सिको काई कराते बिलासपुर टीम ने आयोजन मे उपस्थित सभी कराते कोच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
बेमेतरा जिला से भी बच्चो ने भाग,लिया
Date: