छत्तीसगढ़ में 445 पेटी अवैध शराब जब्त, चुनाव में खपाने की थी योजना
बेमेतरा: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। इसी क्रम में बेमेतरा पुलिस ने बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बासा में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने पेशेवर शराब तस्कर अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भूसे में छिपाकर लाया जा रहा था शराब का जखीरा
मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने बेरला के बासा गांव में घेराबंदी की। पुलिस ने ट्रक (सीजी 04 पीयू 9647) को रोका, जिसमें ऊपर से धान का भूसा भरा गया था, जबकि उसके नीचे 445 पेटी शराब छिपाई गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा बेमेतरा का निवासी और पेशेवर शराब तस्कर है। पूर्व में भी वह तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वहीं दूसरा आरोपी ट्रक का चालक है, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
शराब की मांग करने वाले की तलाश जारी: एसपी
बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि जब्त की गई शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने 445 पेटी एमपी निर्मित शराब, ट्रक और एक कार जब्त की है।
भूतिया साजिश या चुनावी चाल? श्मशान में काले जादू का खेल! आधी रात को दो तांत्रिक रंगे हाथों पकड़े गए
एसपी साहू ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की आपूर्ति किसके निर्देश पर की जा रही थी।