बेमेतरा. आज बाबा रामदेव वार्ड क्रमांक 11के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 9(1),9(2)में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत वजन त्यौहार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पार्षद नीतू कोठारी ने किया।
शुभारंभ के अवसर पर नीतू कोठारी ने कहा कि माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिये उन्हें संतुलित तथा पौष्टिक आहार का सेवन कराए ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा एवं वजन संतुलित हो सके। पार्षद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों की जानकारी भी ली प्रत्येक बच्चों के वजन स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली और स्वयं का वजन कराकर बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज वजन त्यौहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है यह कार्यक्रम 23 सितंबर तक किया जाना है ,जिसमें शून्य से 06 वर्ष से कम बच्चों का वजन एवं ऊंचाई जांच कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा।
इस दौरान उनके कुपोषण के स्तर की भी जांच की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पाठकर,क्षमा साहू ने बताया कि वजन त्यौहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन कर शत् प्रतिशत रुप में सुपोषित करना है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सहायिका पूर्णिमा यादव,सुनीता यादव मितानिन मिथलेश चक्रधारी,वर्षा शर्मा एवं वार्डवासी उपस्थित थे।