बीजाभाठ. सरकार ने 14 नम्बर से धान खरीदी की महापर्व की शुरुवात की गई l इस दौरान सेवा सहकारी समिति बीजाभाठ सोसायटी मे पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने तराजू बाट की पुजा अर्चना कर किसान भाइयों को गुलाल लगा मुंह मीठा कर धान खरीदी की शुरुवात की गई l
इस अवसर पर ग्रामीण मंडल महामंत्री डेरहा देवांगन समिति प्रबंधक छोटू राम मिश्राजी समिति प्रबंधक के सभी स्टाफ व पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंत्री पंचू वर्मा जी वरिष्ठ कार्यकर्ता रामकुमार निषाद जी गिरधारी साहू जी व हेमकुमार साहू जी श्री कमलेश साहू जी व तेजराम साहू एवं ग्रामीण किसान उपस्थित रहे l