एक्सिस बैंक फ्रॉड: ठगी से टूटे ग्राहक की हार्ट अटैक से मौत, 43 पीड़ितों की लिस्ट में था नाम!
डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ | एक्सिस बैंक डोंगरगढ़ शाखा में करोड़ों की ठगी का मामला अब जानलेवा होता जा रहा है। सोमवार रात टिकरापारा निवासी शेख अयूब खान (मटेरियल सप्लायर) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे भी उन 43 पीड़ितों में शामिल थे, जिनके 9 से 10 लाख रुपये इस घोटाले में डूब गए।
परिवार और दोस्तों के अनुसार, अयूब खान पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से तनाव में थे। बार-बार बैंक से शिकायत करने के बावजूद उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बैंक प्रबंधन सिर्फ जांच की बात कहकर पीछा छुड़ाता रहा।
छत्तीसगढ़: घायल नशेड़ी युवक ने अस्पताल में मचाया तांडव, डॉक्टर और नर्स पर छींटा खून
जानकारी के अनुसार, इस घोटाले में अकेला कोई कर्मचारी नहीं, बल्कि लोन विभाग सहित कई अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। अब तक करीब ढाई करोड़ की ठगी की पुष्टि 43 ग्राहकों से हुई है, लेकिन वास्तविक आंकड़ा 10 करोड़ रुपए से भी अधिक हो सकता है।
ज्यादातर पीड़ितों में सीनियर सिटीज़न, व्यापारी, पेंशनर्स और पंचायत कर्मचारी शामिल हैं, जो या तो डर के कारण चुप हैं या न्याय के लिए बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हैं।