spot_imgspot_imgspot_img

शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक दीपेश साहू, नवप्रवेशी बच्चों का किया आत्मीय स्वागत

Date:

शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक दीपेश साहू, नवप्रवेशी बच्चों का किया आत्मीय स्वागत

बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक शाला, कंतेली में मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर की।

इसके बाद नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया।

शिक्षा आत्मनिर्भरता की नींव: विधायक साहू


विधायक श्री साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं, बल्कि आत्मबल, संस्कार और आत्मनिर्भरता की नींव है। गाँव का हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े, यही हमारी परंपरा है।”

उन्होंने कहा, “गांव की बेटियां और बेटे जब किताबों के पन्ने पलटते हैं, तो एक समृद्ध भारत की नींव बनती है।” उन्होंने पालकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की इस पहल को सफल बनाएं।

खेल-कूद और विकास पर दिया जोर
विधायक साहू ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यालयों में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही। यदि स्कूलों को खेल सामग्री या किसी अन्य सुविधा की आवश्यकता हो, तो विधायक कार्यालय से संपर्क करने को कहा।

इस अवसर पर उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और शिक्षण व्यवस्था की जानकारी भी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़: अब ट्रैफिक ई-चालान 90 दिन में होगा कोर्ट में पेश, परिवहन विभाग ने बदली व्यवस्था

ग्रामीणों की रही सक्रिय उपस्थिति
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर वर्मा, रेवा राम निषाद, धर्मेंद्र साहू, उपसरपंच नीलू का, चम्पेश्वर वर्मा, परस वैष्णव, कंतेली सोसायटी अध्यक्ष भागीरथी साहू, टोप सिंह वर्मा, ओम नारायण वर्मा, यशवंत वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, दुर्गेश चौहान, अर्जुन साहू, रत्नु सेन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related