spot_imgspot_imgspot_img

सुकमा में माओवादियों पर तगड़ा वार! सुबह से चल रही मुठभेड़ में कई ढेर होने की आशंका

Date:

सुकमा में माओवादियों पर तगड़ा वार! सुबह से चल रही मुठभेड़ में कई ढेर होने की आशंका

 सुकमा| नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के बीच सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। सोमवार सुबह से डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी घात लगाए नक्सलियों से आमना-सामना हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, जवानों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। हालांकि, मुठभेड़ अब भी जारी है।

🔸 28 जुलाई से मना रहे हैं नक्सली शहीदी सप्ताह
हर साल की तरह इस बार भी माओवादी अपने मारे गए साथियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक ‘शहीदी सप्ताह’ मना रहे हैं। इस दौरान वे साजिश और हमलों को अंजाम देने की कोशिश में रहते हैं। इसी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी थी।

🔸 वरिष्ठ अधिकारी कैंप में मौजूद
सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित लगातार ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जवान पूरी मुस्तैदी से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं और किसी भी कीमत पर नक्सलियों को भागने नहीं दिया जाएगा।

ननों की गिरफ्तारी पर सियासत गर्माई: CM साय बोले- “बस्तर की बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि”, कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप

अब तक की बड़ी बातें

  • सुबह से मुठभेड़ जारी
  • नक्सलियों को भारी नुकसान की आशंका
  • इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज
  • अतिरिक्त फोर्स रवाना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे...