उच्च शिक्षा विभाग,छत्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में दुर्ग परिक्षेत्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा: शासकीय नवीन महाविद्यालय, बोरी,जिला – दुर्ग के आयोजत्व में संपन्न हुआ, जिसमें विश्विद्यालय से संबंधित 22 शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़, बेमेतरा ने भी भाग लिया। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता महाविद्यालय के 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिनमें बालक दास, नवीन सोनकर, गजराज साहू, जितेंद्र यादव एवम लक्ष्मण रहे । सभी खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों में बालकदास ने 12 स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।