आनंदगांव शासकीय स्कूल में चोरी की वारदात: स्टाफ रूम, लैब और कंप्यूटर कक्ष पर अज्ञात चोरों का हमला, लैब से गैस सिलेंडर गायब
- CCTV से चोरों की पहचान की कोशिश
- CCTV फुटेज बना सबूत की उम्मीद
आनंदगांव/बेमेतरा| शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आनंदगांव में बीती रात चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा विद्यालय परिसर का ताला तोड़कर स्टाफ ऑफिस, कंप्यूटर कक्ष और विज्ञान प्रयोगशाला में घुसपैठ की गई। चोर लेब का ताला तोड़कर वहां रखे गैस सिलेंडर को चुरा ले गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच चंदन नायक, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र नायक और शाला प्रभारी टंडन सर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात चोरी की सूचना पुलिस चौकी कंड्रका को दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच चंदन नायक, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र नायक और शाला प्रभारी टंडन सर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात चोरी की सूचना पुलिस चौकी कंड्रका को दी गई।
शाला प्रशासन ने बताया कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद ही चोरों की पहचान और आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। इस घटना को देखते हुए शाला प्रबंधन और ग्रामवासी पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
देश में पहली बार: बिना तोड़े बदली जाएगी पूरी इमारत की जगह, देखिए अनोखा इंजीनियरिंग कमाल