बेरला/भिंभौरी. जय लक्ष्मी गणेशोत्सव समिति ग्राम ढाबा के संयोजन मे पिछले छःवर्षों से अखंड ज्योति मानस मंडली द्वारा प्रतिदिन मानस भजन एवं जस गीतों का गायन किया जाता है। जिसमें प्रेमसिंग यादव,उत्तरा कुमार निषाद,नंदकुमार साहू,दशरुत निषाद,रविशंकर यादव,लालू चौहान, समेलाल निषाद,बसावन निषाद, पुनीत निषाद, रामचरण निषाद, मन्नू निषाद की विशेष भूमिका रहती है।
उक्त कार्यक्रम मे होरीलाल यदु एवं सागर वर्मा भी उपस्थिति रहते हैं।