Airtel यूजर्स को फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन वाला इकलौता प्लान
Amazon Prime: Airtel ने एक खास प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो यूजर्स को फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन और कई OTT सेवाओं के साथ ढेर सारे डेली डाटा का फायदा देता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो ₹1000 से कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ OTT एक्सेस और किफायती रीचार्ज ऑप्शन चाहते हैं।
इस प्लान की कीमत ₹838 है और यह 56 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें Amazon Prime मेंबरशिप और Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन शामिल है, जो SonyLIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi, SunNxt जैसे 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने की सुविधा देता है। साथ ही इसमें 3GB डेली डाटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और रोज़ 100 SMS भेजने का ऑप्शन मिलता है।
इसके अतिरिक्त, इस प्लान से यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स और तीन महीने के लिए Apollo 24/7 Circle का एक्सेस मिलता है। योग्य यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलेगा, बशर्ते वे 5G सेवा वाले क्षेत्र में हों और उनके पास 5G स्मार्टफोन हो। इसमें Amazon Prime की स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन दिया जाता है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर OTT कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है।