हादसा: दो परिवारों की बोलेरो बारिश के चलते अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, महिलाओं और बच्चों समेत 11 की गई जान
गोंडा (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव-खरगूपुर मार्ग पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
तीर्थ यात्रा पर निकले थे सभी, बारिश बनी हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी 15 लोग सीहागांव के दो परिवारों से थे। वे खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने और दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में भारी बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई, जिससे वाहन फिसलकर सरयू नहर में जा गिरा।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
हादसा होते ही आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया।
एसपी ने हादसे की पुष्टि की
गोंडा के पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत जायसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “ड्राइवर समेत चार लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया और सौमिया के रूप में हुई है। यह सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।
शोक की लहर
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।