रायपुर: अभाविप रायपुर महानगर पश्चिम भाग इकाई द्वारा सामाजिक समरसता दिवस एवं अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस के निमित्त संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री भरत भूषण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में समरसता का भाव बहुत ही आवश्यकता है, हम कुछ रीति रिवाजों से अलग हो सकते है किंतु हम सर्वप्रथम हिंदू है, रायपुर महानगर सहमंत्री सुजल गुप्ता ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी, देश की आजादी में जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे आजादी के बाद भुला दी गया था। कार्यक्रम में भाग संयोजक मन साहू, मंत्री धीरज राव, सुनाए, अर्पित, श्रीअंश, आयुष राज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।