मां की हत्या का राज नहीं खुला, अब बेटी भी लापता – क्या है साजिश के पीछे का सच?
आगरा: ताजमहल पूर्वी गेट के पास स्थित लकड़हारा मस्जिद में सात महीने पहले दुष्कर्म के बाद 42 वर्षीय महिला की हत्या हुई थी। इस जघन्य अपराध का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। अब पीड़िता की 17 वर्षीय बेटी भी लापता हो गई है, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बस्ती की एक युवती उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही।
हत्या की गुत्थी अब तक अनसुलझी
19 मई 2024 को मस्जिद परिसर में महिला का अर्धनग्न शव मिला था। महिला के भाई ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। जांच में ताजगंज के एक युवक पर शक जताया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया।
अब बेटी भी हुई लापता
मृतका की 17 वर्षीय बेटी 10 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे घर से दवा लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन के बाद ताजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि बस्ती की रहने वाली हिमाचल प्रदेश की एक युवती उसे अपने साथ ले गई है। परिवार को आशंका है कि बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है, लेकिन पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही।
पुलिस की उदासीनता पर सवाल
परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि जिस युवती पर संदेह जताया जा रहा है, उसका मायका ताजगंज में है और उसकी दुकान भी वहीं स्थित है। पूछताछ में युवती और उसके पति ने बताया कि किशोरी दुकान पर आती थी और उसने वहां से कुछ लोगों को कॉल किए थे। पुलिस ने युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर जांच शुरू कर दी है।
परिवार को न्याय की उम्मीद
मृतका के भाई ने कहा कि वह सात महीने से बहन के हत्यारे को सलाखों के पीछे देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब उनकी भांजी भी लापता हो गई है। पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, जिससे परिवार का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। परिजनों ने जल्द से जल्द बेटी की बरामदगी और बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।