छोटी सी बात पर बड़ा कदम! डांट खाकर भागीं चारों बच्चियां, सकुशल मिलीं
CG News | मुंगेली: जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पेठुलकापा गांव की चार स्कूली छात्राएं शुक्रवार शाम अचानक लापता हो गई थीं, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पथरिया पुलिस सक्रिय हुई और आसपास के जिलों में सूचना भेजी गई। देर रात चारों छात्राएं बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास मिलीं, जिन्हें सुरक्षित घर वापस पहुंचा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, छात्राएं 5वीं कक्षा की हैं और रोज की तरह स्कूल गई थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। परिवार वालों ने देर रात थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि छात्राएं अपनी सहेलियों से पिकनिक पर जाने की बात कर रही थीं।
बेटी के लिए स्कूटी चाहिए…” कहकर टेस्ट ड्राइव ली और हो गया रफूचक्कर!
बिलासपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने छात्राओं को बरामद कर मुंगेली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पथरिया थाना प्रभारी आरएल चंद्रा ने परिजनों के साथ बिलासपुर पहुंचकर बच्चियों को सकुशल सुपुर्द किया। पूछताछ में सामने आया कि बच्चियों ने घर में डांट पड़ने के डर से भागने का फैसला किया था।