_वार्ड नंबर 42 से युवा गौ सेवक और समाजसेवी भावेश यादव पार्सद के प्रबल दावेदार
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ 7049682903
विदित हो कि आगामी दिनों में
निकाय चुनाव होने हैं और चुनाव लड़ने बीजेपी के टिकिट के लिए सभी वार्ड के
इच्छुक प्रत्याशी ने अपना आवेदन देने की प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं,अब प्राप्त आवेदन पर संगठन विचार कर योग्य प्रत्याशी को अपना टिकट देगी।
इसी क्रम में युवा भावेश यादव पिछले कई सालों से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं 2014 से विधानसभा और लोकसभा सहित अन्य चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते आ रहे है। किशोरावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सक्रिय सदस्य की भूमिका का निर्वहन किया। भावेश यादव की छवि वार्ड क्रमांक 42 समाजसेवी व एक गौ सेवक के रूप प्रचलित है इनके सरल स्वभाव के कारण युवा, बुजुर्ग, महिलाओं में अच्छी पैठ देखी गई है।भावेश यादव अपने वार्ड में भाजपा के द्वारा होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के भाग लेते है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भावेश यादव के द्वारा अपने वार्ड में भव्य रूप से मनाया गया और भंडारे की भी व्यवस्था की।
जब हमारे संवाददाता ने वार्ड में भ्रमण किया तो वार्ड वासियों ने खुलकर समर्थन करने की बात कही है। वार्ड निवासी ने कहा कि भावेश इसके पूर्व भी वार्ड के किसी भी समस्या या सामाजिक कार्य होते रहे हैं उस पर इन्होंने हमेशा ही इनका साथ दिया है और तन मन धन से सहयोग किया। यदि भाजपा भावेश यादव पिता जय नारायण यादव को अपना प्रत्याशी बनाती है तो इस वार्ड की सीट बीजेपी की झोली में जाएगी।