72 वर्षीय मरीज की जटिल हार्ट सर्जरी सफल, मेकाहारा में पहली बार हुआ कोरोनरी बाईपास ऑपरेशन
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में 72 वर्षीय हार्ट पेशेंट की जटिल कोरोनरी बाईपास सर्जरी (CABG) सफलतापूर्वक की गई। जांच में पता चला कि मरीज के हृदय की मुख्य नस (लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी) में 65% ब्लॉकेज था, जबकि तीन अन्य नसों में 90-95% तक अवरोध था। उनका हृदय केवल 35-40% (EF 35%) क्षमता से काम कर रहा था। साथ ही, मरीज क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD), डायबिटीज और पार्किंसन्स जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
अब तक इस तरह के मामलों में केवल ओपन हार्ट सर्जरी ही एकमात्र विकल्प था, लेकिन अब रायपुर के अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में कोरोनरी बाईपास सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस उपलब्धि से हृदय रोगियों को कम जोखिम और आधुनिक उपचार का लाभ मिल सकेगा।