spot_imgspot_imgspot_img

260 करोड़ की सोना तस्करी का भंडाफोड़! रायपुर में ED की सबसे बड़ी कार्रवाई

Date:

260 करोड़ की सोना तस्करी का भंडाफोड़! रायपुर में ED की सबसे बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 260 करोड़ रुपये की गोल्ड स्मगलिंग का बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को इस सोना तस्करी सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों सचिन केदार और पुरुषोत्तम कावले की लगभग ₹3.76 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर दी है।

ईडी की कार्रवाई कस्टम्स एक्ट 1962 की धारा 135 के तहत की गई शिकायतों के आधार पर की गई है। जांच में सामने आया है कि यह सोना अरब देशों से लखनऊ होते हुए रायपुर तक तस्करी के जरिए पहुंचाया जाता था। इस गिरोह का संचालन विजय बैद उर्फ विक्की कर रहा था, जो इस तस्करी का मास्टरमाइंड बताया गया है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोना लाने वाले कई कैरियर्स को पकड़ा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि विदेशी सोना बांग्लादेश बॉर्डर से भारत लाया गया और फिर इसे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर, कोलकाता और मुंबई तक डिस्ट्रीब्यूट किया जाता था।

स्कूल में फीस नहीं फिक्स रेट! टाई-बेल्ट के लिए भी वसूली – स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य निलंबित

जांच में जिन ज्वेलर्स के नाम सामने आए हैं, उनमें सुनील कुमार जैन (सहेली ज्वेलर्स), प्रकाश सांखला (नवकर ज्वेलर्स), सुमित ज्वेलर्स, पुरुषोत्तम कावले, सागर ज्वेलर्स और धीरज बैद शामिल हैं। बीते डेढ़ साल में इन सभी के ठिकानों पर कई बार छापे मारे जा चुके हैं।

ईडी ने अब तक इस मामले में 64.4 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं और आगे भी छापेमारी व कार्रवाई जारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रैनिंग क्लास: भ्रष्टाचार से सख्ती और जनता से विनम्रता का संदेश

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रैनिंग क्लास: भ्रष्टाचार से सख्ती...