17 साल की लड़की ने लिव-इन में की खुदकुशी: मोबाइल देखने से रोका तो उठाया खौफनाक कदम!
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में लिव-इन में रह रही 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग और उसका प्रेमी दो साल से रिलेशनशिप में थे और एक साल बाद उनकी शादी तय थी।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रेमिका मोबाइल चला रही थी, जिससे नाराज होकर प्रेमी ने उसे मना किया। इस बात पर कहासुनी हो गई। विवाद के बाद नाबालिग ने गुस्से में आकर कीटनाशक पी लिया। जब तबीयत बिगड़ी तो उसे तुरंत अंबिकापुर मिशन अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पड़ोसन की घिनौनी साजिश: युवक को बेहोश कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
इसी तरह का एक और मामला सीतापुर थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक अन्य नाबालिग लड़की ने भी चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या की थी। दोनों मामलों ने जिले में किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य, रिश्तों की जटिलता और परिवारों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। किशोरियों द्वारा उठाए गए ये खतरनाक कदम समाज को झकझोरने वाले हैं।