पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे के निधन पर विधायक दीपेश साहू ने व्यक्त किया शोक
- “छत्तीसगढ़ की साहित्यिक धरोहर को अपूरणीय क्षति” – दीपेश साहू
बेमेतरा, छत्तीसगढ़।बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कवि और पद्मश्री सम्मानित डॉ. सुरेन्द्र दुबे के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि डॉ. दुबे का निधन न केवल छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपरा, बल्कि हास्य-व्यंग्य की विधा के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।
विधायक साहू ने कहा, “डॉ. सुरेन्द्र दुबे न केवल बेमेतरा की माटी के लाल थे, बल्कि उन्होंने अपनी लेखनी और मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई। उनकी कविताएं आम जनमानस की पीड़ा और हास्य को एक साथ अभिव्यक्त करती थीं।”
उन्होंने आगे कहा, “डॉ. दुबे जी की प्रखर व्यंग्यबुद्धि, जनभाषा में रचनात्मक अभिव्यक्ति और समाज के प्रति उनकी सजग दृष्टि आज के समय में दुर्लभ है। उनके निधन से जो खालीपन उत्पन्न हुआ है, उसकी भरपाई संभव नहीं।”
अंत में विधायक दीपेश साहू ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।