हीरे की अंगूठी के लालच में युवती से 6.25 लाख की ठगी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवती ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई। आरोपी ने हीरे की अंगूठी और महंगे गिफ्ट्स का लालच देकर युवती से 6.25 लाख रुपये ठग लिए। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले सोशल मीडिया के ज़रिए युवती से संपर्क किया और खुद को विदेश में रहने वाला बताया। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और कुछ समय बाद आरोपी ने कहा कि वह उसे गिफ्ट के तौर पर हीरे की अंगूठी और अन्य कीमती सामान भेज रहा है।
कुछ दिनों बाद पीड़िता को एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया। उसने कहा कि पार्सल में महंगे गहने हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी के तौर पर रकम जमा करनी होगी। ठगी का शिकार हुई युवती ने झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब काफी समय तक गिफ्ट नहीं पहुंचा और आरोपी के नंबर बंद हो गए, तब युवती को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।